चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का मानना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की विरासत से जुड़कर बहुत खुश हैं। उनके अनुसार हाल ही में खत्म हुआ आईपीएल 2021 उनके लिए सबसे ख़ास रहा क्योंकि पिछले सीजन में सातवें स्थान पर आने के बाद टीम ने ख़िताब अपने नाम किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन और एमएस धोनी को लेकर ड्वेन ब्रावो ने अनेक खुलासे किये।
IANS को दिए एक इंटरव्यू में ड्वेन ब्रावो ने कहा कि, 'मेरे और टीम के लिए यह एक ख़ास सीज़न था। क्योंकि इससे पिछले सीज़न में हम सातवें स्थान पर आए थे और यह पहली बार था जब सीएसके ने आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था। इसलिए सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन वापसी की और प्रशंसकों को साबित किया कि हम पिछले सीजन की तुलना में काफी बेहतर हैं।'
38 वर्षीय विंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, 'इसलिए पिछले सीज़न में भी किसी को हम पर भरोसा नहीं था क्योंकि उन्होंने हमें आईपीएल का ग्रैंडडैड (दादा जी) कहा था लेकिन हमने सभी संदेहों को गलत साबित किया और फिर से इतिहास रच दिया। मैं चेन्नई सुपर किंग्स की विरासत का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, जो अब तक की सबसे सफल आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक है।'
एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर ब्रावो ने कही बड़ी बात
चेन्नई के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को लेकर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि, 'इस बात में कोई रहस्य नहीं है कि वह इस खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने अकेले ही चेन्नई सुपर किंग्स और उसके कल्चर का निर्माण किया है। हम सभी खिलाड़ी के रूप में उनके और उनके नेतृत्व के मार्गदर्शन में खेलने पर बहुत गर्व करते हैं। वह बहुत ही शांत स्वभाव के हैं और लोगों को स्वयं की समझ रखने के लिए कहते हैं क्योंकि उनके मुताबिक हर कोई अलग है।'