टीम इंडिया के मैचों को मिला नया टीवी और डिजिटल चैनल, कई हजार करोड़ रुपए की हुई डील

 वायाकॉम 18 और बीसीसीआई के बीच प्रति मैच 67.8 करोड़ रुपए का करार हुआ है
वायाकॉम 18 और बीसीसीआई के बीच प्रति मैच 67.8 करोड़ रुपए का करार हुआ है

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के घरेलू मैचों के मीडिया राइट्स की बिक्री हो चुकी है। आगामी 5 साल में भारतीय मैदानों पर होने वाले 88 अंतरराष्ट्रीय मैचों के टेलीविजन और डिजिटल राइट्स वायाकॉम 18 टीवी चैनल और जियो सिनेमा ने क्रमशः रूप से अपने नाम किये हैं। यह दोनों चैनल वायाकॉम 18 के अधीन आते हैं जिसके सह-मालिक के रूप में मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्री और उदय शंकर शामिल है। वायाकॉम 18 ने प्रति मैच 67.8 करोड़ रुपए से यह करार किया है, जबकि आगामी 5 साल में कुल 5966.4 करोड़ की डील बीसीसीआई के साथ हुई है।

बीसीसीआई की शर्त के अनुसार 60 करोड़ प्रति मैच से इस बार की बोली लगनी थी और वायाकॉम ने 7.8 करोड़ रुपए ज्यादा देने का करार किया है। मार्च 2028 में समाप्त होने वाले इस समझौते के तहत वायाकॉम 18 पांच वर्षों के दौरान 88 खेलों का प्रसारण करेगा और इस साल सितंबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी वायाकॉम आयोजित करेगा। आपको बता दें कि वायाकॉम ने आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग का प्रसारण भी इस साल से किया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस सन्दर्भ में ट्वीट किया और लिखा कि, 'आगामी 5 सालों में 88 मैचों के लिए वायाकॉम के साथ समझोता हुआ, जिसकी शुरुआत इस साल सितम्बर महीने में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी और अंत मार्च 2028 में होगा। वायाकॉम को बीसीसीआई के दोनों राइट्स अगले 5 साल के लिए खरीदने पर बहुत बधाई। भारतीय क्रिकेट आईपीएल और WPL के साथ आगे बढ़ेगा।'

जय शाह ने पिछले राइट्स धारक स्टार इंडिया को भी धन्यवाद दिया और कहा कि, 'पिछले कई सालों से साथ निभाने वाले स्टार इंडिया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का भी बहुत धन्यवाद। आपने इंडिया क्रिकेट को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now