टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए। टीम के साथ-साथ फैंस को भी उनसे काफी सारी उम्मीदें थीं, क्योंकि आईपीएल 2023 में वह शानदार लय में थे। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद विराट कोहली को भी फैंस की तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। इसके जवाब में कोहली ने भले कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिये जरूर अपनी बात रख रहे हैं। इस बीच कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और स्टोरी साझा की है जो कि वायरल हो रही है।
बता दें कि विराट कोहली ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीते दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह वर्कआउट करते नजर आये। मंगलवार को कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने एक आध्यात्मिक लीडर के विचारों वाला एक पोस्ट शेयर किया। उसमें लिखी लाइनों का अर्थ इस प्रक्रार है,
प्रेम हमारे साझा होने की पहचान है। आप वह खुशी हैं जिसकी आपको तलाश है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। दोनों देशों के बीच सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले आयोजित किये जायेंगे। सीनियर खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को वनडे और टी20 सीरीज में बीसीसीआई आराम दे सकती है।
आज ही के दिन विराट कोहली ने किया था अपना टेस्ट डेब्यू
गौरतलब है कि दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2011 में 20 जून यानी आज ही के दिन वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। हालाँकि, अपने पहले मैच की दोनों परियों वह कुल 19 रन ही बना पाए थे लेकिन मौजूदा समय में उनके नाम इस फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।