विराट-अनुष्का के घर दूसरी बार गूंजने वाली है किलकारी?, जल्द कर सकते हैं 'गुड न्यूज' की घोषणा

Neeraj
Australia v India - 4th Test: Day 5
किंग कोहली और अनुष्का पहले से एक बेटी के माता-पिता हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुश होंगे। खबरों के मुताबिक दोनों का परिवार अब 3 से 4 का होने वाला है। विराट, अनुष्का और वामिका के बाद अब चौथा सदस्य जल्द घर में आने वाला है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का प्रेगनेंट है और उनका ट्राईमेस्टर चल रहा है। यह कपल सही समय आने पर इस गुड न्यूज़ की औपचारिक तौर पर घोषणा करेंगे।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अनुष्का पिछले लम्बे वक्त से किसी पब्लिक इवेंट में शामिल नहीं हुई हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि अनुष्का नहीं चाहती कि लोग अभी से सब अनुमान लगाना शुरू कर दें। इसी रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा कि हाल ही में विराट-अनुष्का को मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर भी स्पॉट किया गया था, लेकिन उन्होंने मीडिया से तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर ना करने का अनुरोध किया था। उन्होंने पैपराजी से वादा किया कि सही समय आने पर वे खुद इस खबर को फैंस के साथ शेयर करेंगे।

गौरतलब है कि किंग कोहली और अनुष्का पहले से एक बेटी के माता-पिता हैं। जनवरी 2011 में बॉलीवुड अभिनेत्री ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम वामिका है। दोनों ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। दोनों ने बेटी के जन्म के बाद ही फैसला कर लिया था कि वे सेलेब्रेटी लाइफस्टाइल से तब तक उसको दूर रखेंगे, जब तक कि वो इसके बारे में जानने लायक नहीं हो जाती।

वहीं क्रिकेट की बात करें तो किंग कोहली अभी वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हैं जो कि 5 अक्टूबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट के पहले वार्म-अप में आज टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होना था, जो कि बारिश की वजह से नहीं खेला गया। अब भारतीय टीम अपना दूसरा अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment