‘मुबारक हो लाला’, अर्जुन अवार्डी मोहम्मद शमी को विराट कोहली समेत इन क्रिकेटरों ने दी खास अंदाज में बधाई

(Photo Courtesy: Mohammad Shami Instagram)
(Photo Courtesy: Mohammad Shami Instagram)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2023 से अपने प्रदर्शन से पूरे देश का दिल खुश करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) से सम्मानित कर दिया गया है। 9 जनवरी मंगलवार को मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने यह सम्मान को दिया। मोहम्मद शमी सहित 26 एथलीटों को भारत का यह दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार दिया। शमी के सम्मानित होने के बाद क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), इरफान पठान सभी ने मोहम्मद शमी को इस उपबल्धि पर खास अंदाज में बधाई दी।

Ad

मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन पुरस्कार लेते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा। शमी के इसी वीडियो पर विराट कोहली ने कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी।

विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को मुबारकबाद देते हुए ‘मुबारक हो लाला’ कहा। विराट कोहली के अलावा मोहम्मद शमी को इरफान पठान ने बधाई देते हुए ‘मुबारक हो भाई लिखा’। इरफान के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने शमी के लिए कमेंट में तालियों वाली इमोजी लगाई। युवा क्रिकेटर यश दयाल ने मोहम्मद शमी को बधाई देते हुए मुबारक हो भैया लिखा।’

Ad

इंस्टाग्राम के अलावा मोहम्मद शमी को पूर्व क्रिकेटर मुनफ पटेल और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर बधाई दी। भारत के लिए यह गौरव हासिल कर मोहम्मद शमी काफी भावुक भी नजर आए।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक नोट लिखते हुए सभी को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा कि ‘आज राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी यहां तक पहुंचने में काफी मदद की और उतार चढ़ाव में हमेशा मेरा साथ दिया। मेरे कोच, बीसीसीआई, टीम के साथियों, मेरा परिवार, स्टाफ और मेरे फैंस का बहुत-बहुत आभार। मेरी कड़ी मेहनत को पहचानने के लिए धन्यवाद। मैं अपने देश को हमेशा गौरवान्वित करने के लिए अपना बेस्ट देने का प्रयास करूंगा। फिर से सभी का धन्यवाद। अन्य अर्जुन अवार्ड से सम्मानित विजेताओं को बधाई।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications