भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ लंदन में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में यह जोड़ी लंच डेट पर गई थी, जिसकी कुछ तस्वीरें विराट-अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। लंच के बाद की एक प्यारी तस्वीर विराट ने साझा की जिसमें दोनों कार की पीछे वाली सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ तस्वीरों को शेयर किया। इसमें लंच की फोटो है। बता दें कि लंच डेट के लिए यह कपल द क्लोव क्लब में गए थे। जहाँ दोनों ने कई तरह की डिशें एन्जॉय की। View this post on Instagram Instagram Postअनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉटबता दें कि भारतीय टीम इसी महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी और टीम के कई खिलाड़ी इसके लिए वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। स्क्वाड में शामिल बाकी खिलाड़ी भी जल्द टीम के साथ जुड़ेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि विराट अगले हफ्ते टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। भारत के इस दौरे का आगाज 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगा।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं चला विराट कोहली का बल्लागौरतलब है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शांत रहा था। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले उस मैच में वह दोनों पारियों में कुल 63 रन ही बना पाए थे। अगर उनका बल्ला चला होता तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। बहरहाल, फैंस अब यही उम्मीद करेंगे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर चले।