भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में 12 साल पूरे करने पर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने 2011 में 20 जून यानी आज के ही दिन वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेलते हुए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। मौजूदा समय में विराट अपने टेस्ट करियर में 109 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 8479 रन बनाये हैं। टेस्ट करियर में उन्होंने 28 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें 254* रन उनका उच्चतम स्कोर है, जो कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आया था।
टेस्ट क्रिकेट में 12 साल पूरे करने पर विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक खास पोस्ट साझा किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
टेस्ट क्रिकेट में आज 12 साल हो गए। हमेशा के लिए आभारी।
विराट कोहली वर्तमान समय में विश्व के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके सोशल मीडिया पर चाहने वालों की संख्या लाखों में है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली की कुल सम्पत्ति 1,050 करोड़ रूपये की है और वो विश्व में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली बीसीसीआई की A+ कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं और हर साल उन्हें सात करोड़ रूपये की सैलरी मिलती है। इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे मैच के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए तीन लाख रूपये मिलते हैं।
वहीं, विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए खेलते हैं जिसके लिए उन्हें फ्रेंचाइजी हर साल 15 करोड़ रूपये देती है। इसके साथ कोहली कई फेमस कम्पनियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है। उनके खुद के भी कई सारे बिजनेस हैं और उन्होंने कुछ स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट भी किया हुआ है।
क्रिकेट की बात करें तो विराट अगले महीने से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी में जुट गए हैं जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी। ऐसी उम्मीद है कि बीसीसीआई उन्हें वनडे और टी20 सीरीज में आराम दे सकती है।