विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 15 साल, शेयर की खास तस्वीर

विराट कोहली (Photo Courtesy: Virat Kohli Instagram)
Photo Courtesy: Virat Kohli Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आज का दिन बहुत खास है। दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने (18 अगस्त) को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने आज ही के दिन श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में दाबुंला में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इस खास मौके पर विराट कोहली ने एक खास तस्वीर भी शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

Ad

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खास तस्वीर शेयर की है। विराट कोहली ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘सदैव आभारी’ भी लिखा है। इस कैप्शन के साथ विराट कोहली ने हाथ जोड़ने की इमोजी भी पोस्ट की है। विराट कोहली ने जो फोटो शेयर की है वह बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को विराट कोहली की यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है। इंस्टाग्राम पोस्ट में विराट कोहली भारतीय टीम की जर्सी में आसमान की ओर भगवान को शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछले 15 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सफ़र में भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लिया। वह वर्ल्ड क्रिकेट में महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। विराट कोहली ने अपने करियर में 111 टेस्ट, 275 वनडे और 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान विराट ने टेस्ट में 8676, वनडे में 12898 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4008 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है। उन्होंने टेस्ट में 29, वनडे में 46 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक लगाया है। फिलहाल विराट कोहली को आराम दिया गया है। वह एशिया कप 2023 से भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications