मौजूदा समय में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर आपको उनके कई तरह केे फैंस देखने को मिलेंगे। इस बीच उनका एक फैन अपनी एक खूबसूरत आर्ट के चलते सुर्खियों में बना हुआ है जिसने माचिस की डिब्बियों और तिल्लियों की मदद से उनका एक अद्भुत ढांचा बनाया है।
दरअसल, विराट कोहली के इस फैन का नाम शिन्टु मौर्या है जो कि पेशे से एक आर्टिस्ट हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इस अनोखी कला का शानदार नमूना पेश किया जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में शिन्टु माचिस की डिब्बियों और उसकी तीलियों को गोंद की मदद से चिपकाकर एक ढांचा तैयार करते दिखाई दे रहे हैं। जब ये बनकर तैयार हो जाता है और इसमें से रौशनी गुजरती है तो दीवार पर विराट कोहली की आकृति बन जाती है। फैन को इस ढांचे को तैयार करने में पूरे तीन दिन लगे हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में अपना ब्रेक एन्जॉय कर रहे हैं। कोहली पिछले लम्बे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे, ऐसे में उन्हें इस ब्रेक की काफी ज्यादा जरूरत थी। रोहित शर्मा एन्ड कंपनी अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहाँ कैरेबियाई टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगी। इस दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा हो चुकी है और विराट कोहली दोनों ही टीमों का हिस्सा हैं।
वेस्टइंडीज के विरुद्ध विराट कोहली के टेस्ट और वनडे आंकड़ें
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 43.26 की औसत से 822 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। वहीं, विंडीज के विरुद्ध उनके वनडे आंकड़ों पर नजर डालें, तो कोहली ने 41 मैचों में 66.50 की औसत से 2261 रन बनाये हैं। इसमें 9 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।