दुनिया भर में अपने बेहतरीन बैटिंग और फील्डिंग के लिए मशहूर दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे फिट एथलीटों में भी शामिल हैं। विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों के बीच जिस तरह का फिटनेस कल्चर स्थापित किया है, वह बहुत ही सराहनीय है। विराट कुछ साल पहले ही शाकाहारी बन गए थे लेकिन इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में चिकन टिक्का की तस्वीर पोस्ट की और अपने शेफ की वाहवाही करते हुए लिखा कि, 'आपने वास्तव में इस मॉक चिकन टिक्का को जबरदस्त बनाया है।'
उनकी यह स्टोरी उनके प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया। विराट कोहली की स्टोरी को देखकर उनको शाकाहारी समझने वाले प्रशंसक असमंजस में पड़ गए। विराट कोहली 2020 में इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा था कि उन्होंने मांस खाना छोड़ दिया है।
मांस छोड़ने के पीछे का कारण उन्होंने सर्वाइकल स्पाइन की समस्या को बताया था। दरअसल कोहली के मुताबिक उनके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया था, जिसे नियंत्रित करने के लिए उन्होंने अपने आहार में परिवर्तन करते हुए शाकाहारी बनने का निश्चय किया है लेकिन क्या सच में विराट कोहली फिर से मांसाहारी बन गए हैं?
दरअसल, विराट कोहली को इंस्टाग्राम स्टोरी के मुताबिक उन्हें मॉक चिकन टिक्का खाते हुए देखा गया था जो पशु आधारित नहीं थी बल्कि पौधे आधारित होता है। यानी कि यह एक शाकाहारी व्यंजन था। परिणाम स्वरूप विराट कोहली अभी भी शाकाहारी ही हैं।
विराट कोहली ने क्यों छोड़ा मांस खाना
साल 2020 के दौरान एक इंस्टा लाइव में विराट कोहली ने कहा था कि
2018 में जब मैं साउथ अफ्रीका दौरे के लिए गया था तो टेस्ट मैच खेलने के दौरान मुझे सर्वाइकल स्पाइन की समस्या महसूस होने लगी। मुझे पता चला कि मेरी नस दब गई जो मेरे दाहिने हाथ की छोटी उंगली तक जा रही थी। दर्द इतना बढ़ गया था कि मैं रात को सो नहीं पा रहा था। जब मैंने अपना परीक्षण करवाया तो पता चला कि मेरे शरीर में अम्ल की मात्रा बढ़ गई है। जिससे बहुत अधिक यूरिक एसिड बन रहा है। यूरिक एसिड कम करने के लिए ही मैंने मांस खाना पूरी तरह से बंद कर दिया।