भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में पिछले कुछ महीनों से युवा खिलाड़ियों को खेलने के निरंतर मौके मिल रहे हैं। इस वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल उतने मुकाबले नहीं खेले जितने अमूमन वह खेलते हैं। हालाँकि, इसके बावजूद कोहली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले भारतीय हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने 2023 में इंस्टाग्राम पर डाले हर पेड पोस्ट के लिए 11 करोड़ से अधिक रूपये चार्ज किये हैं। इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronald) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) टॉप पर हैं।
हॉपर HQ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करने के लिए 26.75 करोड़ रूपये चार्ज किये। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लियोनेल मेसी हैं, उन्होंने प्रति पोस्ट के लिए 21.49 करोड़ रूपये लिए हैं। विश्वभर के सेलिब्रिटी और खिलाड़ियों की इस लिस्ट में टॉप 20 में जगह बनाने वाले विराट कोहली इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने अपनी एक इंस्टा पोस्ट से 11.45 करोड़ रूपये की कमाई की। बता दें कि इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फॉलोवर्स की संख्या 256 मिलियन है।
हॉपर HQ के सह-संस्थापक माइक बंडर ये देखकर काफी आश्चर्यचकित थे कि पिछले कुछ वर्षों में इंस्टाग्राम पर ग्लोबल सुपरस्टार्स की कमाई कैसे बढ़ी है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि खेल के सुपरस्टार्स का प्रभाव मैदान के बाहर भी कैसे बढ़ रहा है। बंडर ने कहा, "यह मेरे लिए अभी भी चौंकाने वाला है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिये सुपरस्टार्स की कमाई बढ़ रही है। फिर भी जो चीज़ मुझे अधिक आकर्षित करती है वह है शीर्ष पर लगातार बने रहने वाले खिलाड़ी।"
विराट कोहली के अलावा इस लिस्ट में भारत की और से बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं जो इस लिस्ट में 29वें पायदान पर हैं। उन्होंने 2023 में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये 4.40 करोड़ रूपये कमाए हैं।