पूर्व भारतीय क्रिकेट विवेक राजदान (Vivek Razdan) ने स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। राजदान के मुताबिक कोहली ने भारतीय टीम का कप्तान रहते हुए फ्लाइट में कभी बिजनेस क्लास में सफर नहीं किया। फ्लाइट में कप्तान और कोच के लिए बिजनेस क्लास में दो सीट बुक रहती हैं, लेकिन कोहली ने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया।
33 साल के कोहली को लेकर बातचीत करते हुए राजदान ने स्पोर्ट्सकीड़ा के शो SK Tales में इस बात का खुलासा किया है। राजदान ने कहा,
फ्लाइट में कोच और कप्तान के लिए बिजनेस क्लास में दो सीट बुक रहते हैं, लेकिन मैंने कभी कोहली को फ्लाइट में बिजनेस क्लास में सफर करते नहीं देखा है। वह हमेशा अपने साथियों के साथ इकॉनमी क्लास में रहना पसंद करते हैं। बिजनेस क्लास की सीट में कोच के अलावा हमेशा एक गेंदबाज को जगह मिलती थी। इस सीट पर इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी या फिर कभी रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को जगह मिलती थी।
कोहली के लिए अच्छे नहीं रहे हैं पिछले कुछ महीने
कोहली के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं। पिछले साल के अंत में हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही कोहली ने ऐलान कर दिया था कि वर्ल्ड कप के बाद वह भारत की टी20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। इसके बाद उन पर वनडे कप्तानी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था और दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद कोहली ने खुद से टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी।
तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के अलावा कोहली नवंबर 2019 से कोई शतक नहीं लगा सके हैं। वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में भी कोहली संघर्ष कर रहे हैं और आठ पारियों में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं।