विराट कोहली ने सोशल मीडिया की अफवाहों को बताया झूठ, इन्स्टाग्राम कमाई पर बोली बड़ी बात

Neeraj
Photo Courtesy: Virat Kohli Instagram
Photo Courtesy: Virat Kohli Instagram

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया के जरिये होने वाली अपनी कमाई की खबरों को गलत बताया है। कोहली ने ट्वीट करते हुए बताया कि, उन्हें जो कुछ भी हासिल हुआ, उसके लिए वह भगवान के शुक्रगुजार हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए 11.45 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं। इसी रिपोर्ट में यह दावा भी किया था कि इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं।

यह रिपोर्ट हॉपर HQ द्वारा जारी की गई थी। इस लिस्ट में टॉप 20 में जगह बनाने वाले विराट कोहली एकमात्र भारतीय थे। कोहली ने इन खबरों के सामने आने के बाद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,

हालांकि, मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं।
विराट कोहली के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
विराट कोहली के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

कोहली के इस ट्वीट से अब साफ़ हो गया है कि वह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए 11.45 करोड़ रूपये नहीं लेते। खुद कोहली ने इस बात की पुष्टि कर दी है। विराट कोहली भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 256 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। कोहली दुनिया के सबसे मशहूर एथलीट में से एक हैं।

कोहली इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और आये दिन किसी ना किसी ब्रांड का विज्ञापन भी करते रहते हैं लेकिन उसके लिए वह कितना चार्ज करते हैं, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पहले भी उनकी इंस्टाग्राम से कमाई की कई खबरें सामने आई हैं लेकिन इससे पहले कोहली ने कभी भी इन खबरों का खंडन नहीं किया था। वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज अब एशिया कप 2023 के जरिये टीम में फिर से वापसी करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now