एशिया कप (Asia Cup 2023) में 2 सितंबर को को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच के मुकाबला खेला गया। हालांकि बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका और मैच को रद्द करना पड़ा। मैच के दौरान फैंस के बीच सभी खिलाड़ियों के लिए गजब का जोश देखने को मिला। इसी बीच इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की विशाल चित्र रेत पर उकेरी गई है। यह तस्वीर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक फैन ने बनाई है।
रेत पर बनाई विराट कोहली की विशाल चित्र
विराट कोहली के जबरा फैंस पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सामने आए हैं। ट्विटर पर गवादार ए तवर अकाउंट से भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की रेत पर विशाल चित्र उकेरी गई है। विराट कोहली की यह चित्र काफी शानदार है। इसमें विराट का कुल लुक नजर आया। वहीं पूरे चित्र को ड्रोन के जरिए दिखाया गया। कोहली के इस विशाल चित्र का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो से साफ तौर पर साबित होता है कि विराट कोहली के चाहने वाले पाकिस्तान में भी भारी संख्या फैंस मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर विराट की यह विशाल चित्र देख सभी कलाकार की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेला था। हालांकि विराट कोहली जैसे शानदार बल्लेबाज की बैटिंग के लिहाज से उनके लिए यह मुकाबला ठीक नहीं रहा।
विराट पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली को पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया। विराट के लिए यह मैच भले ही ठीक न गया हो पर फैंस को पूरा भरोसा है कि कोहली अगले मुकाबले से बैटिंग में शानदार प्रदर्शन करेंगे।