World Cup 2023 के शेड्यूल पर विराट कोहली का रिएक्शन आया सामने, इस मैदान पर खेलने को लेकर हैं उत्साहित

विराट कोहली इस बार अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे
विराट कोहली इस बार अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे

आईसीसी (ICC) ने मंगलवार (27 जून) को वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के कार्यक्रम की घोषणा की। इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जायेगा। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो वर्ल्ड कप में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

Ad

टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी और पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा। क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत अकेला वनडे वर्ल्ड कप के सभी मैचों की मेजबानी करेगा। इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में हुए वर्ल्ड कप में भारत को कुछ ही मैचों की मेजबानी मिली थी, क्योंकि तब पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को भारत के पड़ोसी देश होने के नाते कुछ मैचों की मेजबानी दी गई थी।

Ad

वर्ल्ड कप विजेता विराट कोहली लम्बे समय बाद अपनी सरजमीं पर होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने बताया कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से उनकी पुरानी यादें जुड़ी हैं। मुंबई में फिर खेलना रोमांच से भरा होगा, इस तरह का माहौल आपको दुनिया में किसी और स्टेडियम में देखने को नहीं मिलता।

कोहली ने वर्ल्ड कप 2011 को याद किया जिसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 6 विकेटों से हराकर ख़िताब जीता था और वो मैच इसी मैदान पर खेला गया था। उस मुकाबले में कोहली ने 49 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली थी। उन्होंने कहा, 'तब मैं काफी छोटा था। मैंने देखा कि सीनियर्स खिलाड़ियों के इसके मतलब क्या है। मैं समझ सकता हूँ कि वो किससे गुजरे होंगे और घरेलू वर्ल्ड कप कितना खास होता हैहमारे देश में लोग क्रिकेट को जीते हैं और इससे उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। कोई उन्हें स्टेडियम में आकर सपोर्ट करने के लिए नहीं कहता है, वो खुद अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं चाहे जहाँ भी हम मैच खेलें। भारत के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़े गर्व की बात है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications