विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाये जाने को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

विराट कोहली से कप्तानी छीनने पर ट्विटर पर उनके फैन्स काफी निराश हो रहें है
विराट कोहली से कप्तानी छीनने पर ट्विटर पर उनके फैन्स काफी निराश हो रहें है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है। उनके स्थान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम का पूर्ण कप्तान चुना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट और आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए इस बड़ी खबर की जानकारी दी। बीसीसीआई ने लिखा कि अखिल भारतीय चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 टीम का कप्तान चुना है, जो आगे भी जारी रहेंगे। विराट कोहली को 4 साल बाद के लम्बे समय के बाद लिमिटेड ओवर्स में टीम इंडिया के कप्तान पद से हटाया गया।

Ad

विराट कोहली को एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में साल 2017 में टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट की कप्तानी मिली थी। उसके बाद से उनका प्रदर्शन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में जबरदस्त रहा है लेकिन आईसीसी द्वारा आयोजित हुए बड़े टूर्नामेंट को जीतने में वह विफल रहे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल, 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल, 2021 में हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज में टीम को उनकी कप्तानी में बाहर होना पड़ा था।

विराट कोहली से कप्तानी छीनने पर ट्विटर पर उनके फैन्स काफी निराश हो रहें है। ऐसे में उनके नेतृत्व में हासिल की गई बड़ी उपलब्धियों को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड में टी20 सीरीज को अपने नाम किया था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 एकदिवसीय मैच खेलें हैं, जिसमें टीम को 65 में जीत और 27 में हार मिली है। इस दौरान उन्होंने 72 से ज्यादा औसत के साथ 5449 रन बनायें हैं।

विराट कोहली को ODI कप्तानी से हटाये जाने को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:

Ad

(विराट कोहली ने वनडे कप्तान के तौर पर कैसा प्रदर्शन किया है)

Ad

(बीसीसीआई का निर्णय और जिस तरह से उन्हें हटाया गया बिलकुल बेतुका है। इस तरह के शानदार खिलाड़ी के लिए एक डिमोटिवेटिंग फैक्टर हो सकता है।)

Ad

(आप अनलकी नहीं हैं, हम अनलकी हैं जो आपको पाने के हकदार नहीं हैं)

Ad

(मैं भारतीय टीम का डाउनफॉल देख सकता हूँ)

Ad

(एमएस धोनी पूरी तरह से सही थे जब उन्होंने कहा था कि यह भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में और भी कामयाब होगी)

Ad

(लेकिन किंग हमेशा कोहली रहेंगे)

Ad
Ad

(भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी)

Ad

(लगता है विराट कोहली फुल बॉलीवुड स्क्रिप्ट लिख रहे थे लेकिन रोहित शर्मा ने फ्यूज कंडक्टर पहले से ही निकल दिए थे)

Ad

(हमेशा मेरे कप्तान, आकंड़े सब कुछ बयां करते हैं)

(क्या आपको लगता है कि रोहित शर्मा की भी उसी तरह असफल होने पर आलोचना होगी जैसे विराट कोहली की होती थी)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications