Asia Cup 2023 : कौन हैं Virat Kohli के आइडल और फेवरेट क्रिकेटर? दिग्गज बल्लेबाज ने किये हैरान करने वाले खुलासे

विराट कोहली (Photo Courtesy - Star sports India Twitter)
विराट कोहली (Photo Courtesy - Star sports India Twitter)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय एशिया कप (Asia Cup 2023) में हिस्सा लेती नजर आ रही है। इस टूर्नामेंट में सोमवार को टीम इंडिया ने नेपाल को बारिश से बाधित मुकाबले में 10 विकेट से करारी मात दी थी। इस मैच के बाद अब भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विराट कोहली ने बताया है कि उनके क्रिकेटिंग आइडल कौन हैं और मौजूदा वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट में उनके फेवरेट क्रिकेटर कौन हैं।

विराट कोहली ने बताया कौन हैं उनके आइडल

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली कई सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इन्हीं सवालों में विराट कोहली से पूछा गया कि उनके क्रिकेटिंग आइडल कौन हैं और वर्तमान समय में उनके पसंदीदी क्रिकेटर कौन हैं। इन सवालों का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि ‘मेरे क्रिकेटिंग आइडल सचिन तेंदुलकर हैं। मैंने उन्हीं को देखते हुए क्रिकेट खेलना शुरू किया। वहीं मौजूदा वक्त में अपने सबसे फेवरेट क्रिकेटर की बात करूं तो वह बेन स्टोक्स हैं।’

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के दिग्गज आलराउंडर हैं। वह टेस्ट में इंग्लैंड टीम की कमान भी संभालते हैं। हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में मजबूती देने के लिए स्टोक्स ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में संन्यास के बाद फिर से कमबैक करने का ऐलान किया था। ऐसे में बेन स्टोक्स भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड टीम के लिए एक्शन में नजर आएंगे।

गौरतलब है कि विराट कोहली फिलहाल इंडियन टीम के साथ एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विराट को हालांकि नेपाल के खिलाफ बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए ही मुकाबला जीत लिया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now