वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले टीम इंडिया (Indian Team) की नई जर्सी जारी कर दी है। टीम की नई जर्सी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर सभी का अगल स्वैग देखने को मिला। टीम इंडिया की यह जर्सी काफी आकर्षक है।
भारतीय टीम की जर्सी हुई जारी
एडिडास इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भारतीय टीम की नई जर्सी का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हरमनप्रीत कौर समेत भारतीय पुरुष और महिला टीम के प्लेयर्स एडिडास की नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सभी भारतीय खिलाड़ी कहते हुए दिखाई दिए कि कैसे समझाऊ इस जर्सी के बारे में। वहीं विराट कोहली इस नई जर्सी पर कहते हैं कि यह किंग होने का एहसास दिलाएगी पर गेम से बड़ा कुछ नहीं है ये भी याद दिलाएगी। सभी खिलाड़ी एक आवाज में ये कहते नजर आ रहे हैं कि इस जर्सी के लिए अपनी फिलिंग समझाना इम्पॉसिबल है। वहीं वीडियो के अंत में सभी खिलाड़ी पूरे जोश में ये कह रहे हैं कि इस जर्सी को पहनकर कुछ भी इम्पॉसिबल नहीं है।
आपको बता दें कि इस वीडियो में टीम इंडिया के सभी सितारे लिमिटेड ओवर्स की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। एडिडास इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय टेस्ट टीम की जर्सी से भी पर्दा उठाया था। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए एडिडास ने बेहस आकर्षक जर्सी टीम इंडिया के लिए बनाई है। फैंस को एडिडास द्वारा बनाई गई यह जर्सी काफी पसंद किया जा रहा है।
गौलतलब है कि एडिडास भारतीय टीम की जर्सी की नई स्पॉनसर बना है। एडिडास साल 2028 तक के लिए टीम इंडिया की किट का स्पॉनसर बना है। अब साल 2028 तक एडिडास ही भारतीय पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की जर्सी को बनाएगा।