विराट और सचिन को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मिला न्योता!, जानें कौन-कौन से मुख्य मेहमान होंगे शामिल

Neeraj
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज सितारे विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) उन 8,000 गणमान्य व्यक्तियों में शामिल हैं, जिन्हें अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता मिला है। राम लला का यह खास कार्यक्रम 22 जनवरी, 2024 को होगा। क्रिकेट जगत के इन दो महान खिलाड़ियों के अलावा इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बिजनेस टाइकून रतन टाटा, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी शामिल होंगे।

द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए 6000 धार्मिक गुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है। शेष 2000 आमंत्रित लोगों में देश भर के वीवीआईपी हैं, जिनमें सेवानिवृत्त सेना अधिकारी, पूर्व सिविल सेवक, कवि, वकील, पद्म श्री और पद्म भूषण प्राप्तकर्ता शामिल हैं। राम मंदिर की आधारशिला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2020 में चांदी की ईंट से रखी थी।

पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी उपस्थित रहेंगे। उनके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। देशभर के सभी लोग इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और सभी काफी उत्साहित हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में विराट कोहली को दिया गया रेस्ट

क्रिकेट की बात करें, तो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद से एक्शन से दूर हैं। वह इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। कोहली ने अनिश्चित काल के लिए सीमित ओवरों के फॉर्मेट से ब्रेक लिया है। इस वजह से उनका चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं हुआ है। कोहली प्रोटियाज टीम के खिलाफ 26 दिसंबर से खेली जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज से एक बार फिर टीम में वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now