भारतीय टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मुकाबला करना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम हैं। ऐसे में इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जिम में जमकर मेहनत कर रहे हैं। वेस्टइंडीज टूर के पहले सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली जिम में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली ने शुरू की तैयारीवेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाने की तैयारी भारत के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुरू कर दी है। विराट ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह जिम में जमकर कसरत करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में उनकी बॉडी काफी सही शेप में नजर आ रही हैं। वहीं वह जिम में पर्पल टीशर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं। विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। विराट के इस मेहनत को देख फैंस का मानना है कि कोहली का बल्ला कैरेबियाई टूर पर जमकर चलेगा। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे से पहले विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हालांकि यह खिताबी मुकाबला विराट के बैटिंग के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं रहा था। वह इस फाइनल मुकाबले में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए थे। ऐसे में कोहली इसे भुलकर आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले से धमाल मचाने के इरादे से उतरेंगे। फैंस को भी विराट के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद है। अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले से कितना प्रभावी साबित होंगे।