स्वतंत्रता दिवस पर विराट कोहली ने ताजा की पुरानी यादें, बताया क्यों खास है उनके लिए ये दिन

ये हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिन: विराट कोहली
ये हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिन: विराट कोहली

आज भारत की आजादी का 77वा स्वतंत्रता दिवस है और भारत के हर कोने में इसे काफी धूम–धाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच देश की आन, बान और शान कहे जाने वाले भारत के सबसे बड़े क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्वतंत्रता दिवस से जुड़े अपने खास अनुभव को साझा किया है।

कोहली ने बताया है कि इस अवसर पर दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ तिरंगा फराने और पतंग उड़ने के अलावा भी उनके लिए ये दिन हमेशा से बहुत खास है, क्योंकि देश की आजादी दिवस के साथ–साथ इस दिन उनके स्वर्गीय पिता का जन्मदिन भी है।

स्वतंत्रता दिवस मेरे लिए बहुत खास- विराट कोहली

स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज ने ने स्वतंत्रता दिवस की उनकी प्यारी यादों पर प्रकाश डाला और कहा,

स्वतंत्रता दिवस स्वाभाविक रूप से हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है, विशेष रूप से भारत में। जिस तरीके से इसे हमेशा इसे मनाया गया है और आप जानते हैं कि इसके इर्द-गिर्द बहुत कुछ होता है। मुझे लगता है कि इसका बहुत महत्व है, और मेरे लिए यह और भी खास है क्योंकि इसी दिन मेरे पिता का जन्मदिन भी था। इसलिए दोनों अवसरों को साथ मनाने का आनंद होता था।
तो मेरे पास स्वतंत्रता दिवस की कई प्यारी यादें हैं, और यह एक दिन है जिस पर मुझे लेकर सभी भारतीयों को बहुत गर्व महसूस होता है क्योंकि हमने एक देश होने के नाते 1947 से अबतक बहुत कुछ हासिल किया है और हम आज जहां खड़े हैं उसपर हम सभी गौरवान्वित हैं।

कोहली ने आगे बात करते हुए इस दिन पर की गयी मस्ती पर अपनी पुरानी यादें ताजा की और कहा,

दिल्ली में 15 अगस्त को पतंग उड़ाने की एक बड़ी संस्कृति होती है, तो वह किसी खास मोमेंट का हिस्सा होता था। आप जानते हैं कि हम सभी रात को पहले ही तैयारियाँ करते थे। अपने पतंगों और सब कुछ को तैयार करते थे ताकि हमें अपने पतंग को उड़ाने के लिए अच्छा समय मिल सके। मैं यह कहूंगा कि यह संयोग नहीं है क्योंकि चीजें पहले से तय रहती थी और वह एक बिल्कुल सही पवनमय दिन भी होता था। तो वे मैदान में खेलने के अलावा स्वतंत्रता दिवस पर मेरी सबसे अच्छी यादें हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment