Virat Kohli ने जीता फैन का दिल, पास बुलाकर खुद ली सेल्फी, देखें वीडियो

विराट कोहली
Photo Courtesy : Twitter Snapshots

भारतीय टीम इस समय आयरलैंड के दौरे पर गई है। यहां टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस दौरे पर नहीं गए हैं। उन्हें इस सीरीज में आराम दिया गया है। विराट कोहली ऐसे में फिलहाल भारत में अपना समय बिता रहे हैं। हाल ही में विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह फैन का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सामने से एक फैन को बुलाकर उसके साथ सेल्फी ली है।

विराट कोहली ने जीता फैन का दिल

हाल ही में विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक फैन का दिल जीता है। विराट कोहली ने इस वीडियो में एक फैन को बुलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने फैन को बुलाकर सेल्फी ली। विराट कोहली के इस गेस्चर ने फैन को खुश कर दिया। फैंस के चहेते विराट कोहली हमेशा अपने फैंस को खुश करते हैं। कोहली के इस गेस्चर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को कोहली का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान से ही आराम दिया गया था। विराट कोहली अभी आयरलैंड के दौरे पर भी नहीं गए हैं। ऐसे में फैंस को अब इस दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले का जादू सीधा एशिया कप 2023 में देखने को मिलेगा। एशिया कप के बाद विराट कोहली भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक्शन में नजर आएंगे। भारत को अगर वर्ल्ड कप अपने नाम करना है तो विराट कोहली का फॉर्म में रहना बहुत जरूरी है। विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now