भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में जमकर चलता है। शानदार बल्लेबाजी के दमपर विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूरे दुनिया में करोड़ों फैंस कमाए हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने सभी टीमों के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली है। इन्हीं पारियों में से एक थी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रनों की पारी। यह पारी मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेली गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली ने इस मैच में बल्लेबाजी के लिए जिस ग्लव्स का इस्तेमाल किया था। उसे चैपल फाउंडेशन ने 3.2 लाख रुपये में खरीदा है।
3.2 लाख रुपये में बिके विराट कोहली के ग्लव्स
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 13 सितंबर को विराट कोहली के यादगार पारी के दस्तानों की नीलामी सिडनी में की गई। इन दस्तानों को चैपल फाउंडेशन ने 3.2 लाख रुपये में खरीदा। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली गई इस पारी के बाद अपने दस्ताने डोनेट कर दिए थे। इस दिग्गज बल्लेबाज के दस्तानों को जिस संस्था ने खरीदा है उसकी स्थापना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और टीम इंडिया को कोचिंग दे चुके ग्रेग चैपल और बिजनेसमैन दर्शक मेहता ने किया है। यह संस्था का मुख्य उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया के बेघर युवाओं के लिए पैसा जुटाना है। जिससे उनके रहने, देखभाल, शिक्षा और ट्रेनिंग हो सके।
आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर चलता है। हाल ही में उन्होंने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ शानदार 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। पाकिस्तान का हर गेंदबाज कोहली के सामने बेअसर नजर आया था। फैंस को यही उम्मीद है कि कोहली का बल्ला आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी इसी तरह चलता रहेगा।