Virat Kohli ने अपने पसंदीदा गायक को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, जानिए वजह

(Photo Courtesy: Disha Verma Twitter)
(Photo Courtesy: Disha Verma Twitter)

भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप (Asia Cup) का खिताब अपने नाम किया। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। वहीं भारतीय टीम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी यह टूर्नामेंट खास रहा। उन्होंने भारत के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। एशिया कप के बाद भी कोहली इन दिनों खूब चर्चा में है। इसका कारण उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि पंजाबी गायक शुभ (Shubh) को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करना है।

विराट कोहली ने कनाडा के रहने वाले पंजाबी रैपर शुभ को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अनफॉलो कर दिया है। दरअसल शुभ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत का विकृत नक्शा पोस्ट किया था। इस पोस्ट में पंजाब और हरियाणा को अलग देश दिखाया गया था। शुभ के इस पोस्ट के बाद भारत में उनके खिलाफ काफी आक्रोश दिखा। उन पर खालिस्तान आंदोलन का सर्मथक होने का भी आरोप लगा। इस घटना के बाद विराट कोहली ने भी इस गायक को अनफॉलो कर दिया है।

आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा शुभ के गाने एलिवेटेड पर जिम में डांस करते भी नजर आए थे। कोहली और अनुष्का का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था और फैंस ने जमकर लाइक और कमेंट किये थे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला एशिया कप 2023 में भी चला था। कोहली ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने पाकिस्तान के हर गेंदबाज की खूब खबर ली थी। पाकिस्तान टीम का कोई भी गेंदबाज कोहली के सामने असरदार साबित नहीं हुआ था। फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली का बल्ला इसी तरह आगामी वर्ल्ड कप में भी चलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now