टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी। कैफ के मुताबिक दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस बार टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ओपन करते हुए नजर आएंगे।
दरअसल आईपीएल के बाद भारत को सीधे टी20 वर्ल्ड कप में ही खेलना है। भारत के पास अगर ओपनिंग विकल्पों को देखें तो कई सारे खिलाड़ी मौजूद हैं। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, इशान किशन और शुभमन गिल जैसे ओपनर हैं। वहीं अगर विराट कोहली के टी20 में आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने आईपीएल में ओपन करते हुए ही ज्यादा सफलता हासिल की है। ओपनिंग करते हुए विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।
विराट कोहली करेंगे टी20 वर्ल्ड कप में ओपन - मोहम्मद कैफ
इसी वजह से मोहम्मद कैफ का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान विराट कोहली ही ओपनिंग कर सकते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान ये बात कही। कैफ ने कहा कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपन करेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में विराट कोहली के टी20 में एप्रोच को लेकर सवाल उठाए गए थे। उनके टी20 क्रिकेट खेलने के स्टाइल पर सवाल खड़े किए गए थे। आईपीएल 2024 के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विराट कोहली की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल टूर्नामेंट को प्रमोट करने के लिए किया जाएगा।
आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलने के बाद कोहली ने उन लोगों पर निशाना साधा था जो उनके खेलने के तरीके पर सवाल उठा रहे थे। कोहली ने कहा कि मुझे मालूम है कि मेरा नाम विश्व भर में सिर्फ टी20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए जुड़ा हुआ है लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी यह फॉर्मेट खेल सकता हूं।