टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुराना फोटो शेयर किया है। वीरेंदर सहवाग के साथ इस फोटो में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
इन सभी खिलाड़ियों को भारत को कई मैच जिताए हैं और सभी की अपनी फैन फॉलोइंग अलग और काफी ज्यादा है। सहवाग ने फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा, 'अच्छे दिन थे।'
पांच दिग्गज खिलाड़ियों को एकसाथ देखकर क्रिकेट फैंस भी पुरानी यादों में चले गए। फैंस ने कमेंट्स सेक्शन में इस फोटो पर जमकर अपना प्यार बरसाया और एक से एक मजेदार कमेंट्स किए।
यह बड़े स्तर पर लोगों ने माना है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 2000 के शुरूआती सालों में काफी उपलब्धियां हासिल की। भारत ने विदेश में टेस्ट मैच जीतने का जज्बा दिखाया। भारतीय टीम एक समय मैच फिक्सिंग के कारण बहुत नाजुक दौर से गुजर रही थी, जब 2000 में सौरव गांगुली ने टीम की कमान संभाली।
दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने कोच जॉन राइट के साथ मिलकर युवाओं से सजी एक मजबूत टीम का निर्माण किया, जो आगे चलकर दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हुए।
वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह ने सौरव गांगुली के नेतृत्व में अपने करियर की शुरूआत की और खेल के लेजेंड बने।
वीरेंदर सहवाग के साथ पृथ्वी शॉ की तुलना पर सलमान बट ने दी प्रतिक्रिया
पृथ्वी शॉ की निडर और आक्रामक बल्लेबाजी शैली देखने के बाद लोगों ने उनकी तुलना दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग से शुरू कर दी।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि शॉ की सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाज से तुलना सही नहीं क्योंकि युवा बल्लेबाज ने अपने छोटे करियर में बड़ी पारी नहीं खेली है। सलमान बट ने विव रिचर्ड्स और वीरेंदर सहवाग की बात बताते हुए अपना दृष्टिकोण समझाया।
बट ने कहा, 'रिचर्ड्स और सहवाग के करियर में अंतर देखिए। रिचर्ड्स के बाद क्रिकेट की दुनिया को 10-15 साल लगे जो उसी प्रकार आक्रामक मानसिकता के साथ बल्लेबाजी करे और वो थे सहवाग। विव रिचर्ड्स ने इंग्लैंड में तब 180 रन की पारी खेली जब वनडे में 225 का स्कोर बहुत अच्छा माना जाता था।'
बट ने आगे कहा, 'सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जमाए और अपने करियर में अधिकांश समय 50 से अधिक औसत रखी। सिर्फ उनके जैसे खेल लेने से कोई सहवाग या रिचर्ड्स नहीं बन जाएगा। आपको उस तरह का प्रदर्शन भी करना पड़ेगा।'