वीरेंदर सहवाग ने किया बड़ा ऐलान, ओडिशा रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों को देंगे मुफ्त शिक्षा

Sehwag International School, (Image - Twitter)
Sehwag International School, (Image - Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने रविवार की शाम को ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व्यवस्था देने का ऐलान किया है। सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि वह ओडिशा में हुई भयानक रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा देंगे।

वीरेंदर सहवाग ने किया बड़ा ऐलान

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने ट्वीट में ओडिशा के बालासोर में हुए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना की एक तस्वीर भी शेयर की है। उसके साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"यह तस्वीर हमें लंबे समय तक दुख देगी। दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं। मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा प्रदान करता हूं।"

इसके अलावा वीरेंदर सहवाग ने इसी ट्वीट के थ्रेड में एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इस दर्दनाक हादसे के बचाव कार्यों में लोगों का सम्मान किया है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि,

"इसके अलावा मैं उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम करता हूं जो बचाव कार्यों में सबसे आगे रहे हैं। और स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले चिकित्सा दल और स्वयंसेवकों को भी मैं सलाम करता हूं। इस समय हम सब एक साथ हैं।"

आपको बता दें कि 2 जून, शुक्रवार की शाम को ओडिशा के बालासोर में भांगरा बाजार रेलवे स्टेशन के पास एक ऐसी रेल दुर्घटना हुई, जो पिछले कई दशकों की सबसे भयंकर रेल दुर्घटना है। ऐसा पहली बार हुआ कि एक साथ एक जगह पर तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई हो। इनमें से एक ट्रेन 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक माल गाड़ी शामिल थी।

रेलवे बोर्ड के मुताबिक हावड़ा से चेन्नई की ओर जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस का सिग्नल फेल हो गया जिसकी वजह से वो लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डब्बे डाउन मेन लाइन में आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पिछले दो डब्बों से टकरा गई। रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में अभी तक करीब 290 लोगों की जान जा चुकी हैं और 1000 से भी ज्यादा लोग घायल हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment