'टीम इंडिया को खतरनाक बनने के लिए........' - भारत की जीत से खुश नहीं हुए वीरेंदर सहवाग, दिया बड़ा सुझाव

IND vs NEP, Asian Games Mens T20I 2023
IND vs NEP, Asian Games Mens T20I 2023

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने एशियन गेम्स (Asian Games Mens T20I 2023) की शानदार शुरुआत की है। एशियन गेम्स मेन्स टी20 क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में भारत क मुकाबला नेपाल (IND vs NEP) के साथ हुआ, जिसमें भारत को 23 रनों से जीत हासिल हुई है। भारत ने अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virendra Sehwag) टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से कुछ खास खुश नहीं लगे।

Ad

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना दिए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 179 रन ही बना पाई।

सहवाग ने मैच के बाद क्या कहा

भारत मैच तो जीत गई, लेकिन फिर भी नेपाल ने काफी अच्छी तरीके से भारत का सामना किया। वीरेंदर सहवाग ने इस मैच के खत्म होने के बाद ट्विटर पर लिखा कि,

"मुझे ऐसा लगता है कि हमारी टीम में बहुत सारे बल्लेबाज ऐसे हैं, जो एक ही गियर में बल्लेबाजी करते हैं। हमें अधिक विस्फोटक खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है, जो खासतौर पर टी20 क्रिकेट में टॉप गियर में खेल सकें। हमारी टीम को खतरनाक टीम बनने के लिए रिंकू और स्काई (सूर्यकुमार यादव) जैसे कई और खिलाड़ियों की जरूरत है।"

आपको बता दें कि आज के मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, और यशस्वी जयसवाल ने सिर्फ 9.5 ओवर में 103 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, लेकिन उसके बाद कप्तान का विकेट गिरा, और फिर नेपाल ने वापसी करते हुए रन की गति को भी धीमा किया और तिलक वर्मा समेत जीतेश शर्मा के दो विकेट भी कम समय के अंतराल में चटका दिए।

इस वजह से भारत का स्कोर 230-240 तक नहीं पहुंच पाया। यशस्वी जयसवाल ने 49 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद अंत में शिवम दूबे ने 19 गेंदों में 25 और रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारियां खेली। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और आवेश खान को 3-3 विकेट मिलें, तो वहीं अर्शदीप सिंह को 2 और आर. साई किशोर को एक विकेट पाने में कामयाबी हासिल हुई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications