भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) मैदान पर अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास ले चुके सहवाग मौजूदा समय में अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं जिसमें अभी भी उनका पुराना वाला विस्फोटक अंदाज फैंस को देखने को मिलता है। इसके अलावा पूर्व दिग्गज सहवाग सोशल मीडिया के जरिये भी फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमे वो अपनी माँ के साथ नजर आ रहे हैं।
दरअसल, 44 वर्षीय वीरेंदर सहवाग का अपनी माँ कृष्णा सहवाग से काफी ज्यादा लगाव है और वो आये दिन अपनी माँ के साथ अपने वीडियो साझा करते रहते हैं। 25 जून, रविवार को सहवाग ने एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी माँ के साथ बिताये कुछ बेहद खास पलों को एक क्लिप में दिखाया है। वीडियो में सहवाग की बचपन की तस्वीरों के अलावा उनके बच्चों की तस्वीरें भी दिख रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
बहुतों ने परखा, बस एक माँ ने समझा। हर छोटी चीज भी खास लगती है, माँ की ममता में बहुत मिठास लगती है। मेरी माँ के बराबर कोई नहीं।
सहवाग और उनकी माँ की बीच की इस बॉन्डिंग को देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और वह कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, माँ की ममता के आगे सब फीका है।
वीरेंदर सहवाग का अंतरराष्ट्रीय करियर में रिकॉर्ड
दाएं हाथ के बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने अपने करियर में क्रमश: 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 49.34 की औसत से 8586 रन बनाये हैं जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में 35.05 की औसत से 8273 रन बनाये है और इस दौरान उनके बल्ले 15 शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं। टी20 में सहवाग ने 21.88 की औसत से 394 रन बनाये जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।