वीरेंदर सहवाग ने भारत के तीन दिग्गजों के साथ शेयर की खास तस्वीर, राहुल द्रविड़ का भी किया जिक्र

Neeraj
Photo Courtesy: Virender  Sehwag Instagram
Photo Courtesy: Virender Sehwag Instagram

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) को शुरू होने का समय जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे खिलाड़ियों और फैंस का उत्साह भी बढ़ता चला जा रहा है। पूर्व खिलाड़ी भी इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीम की बेस्ट प्लेइंग XI भी चुन रहे हैं।

इस बीच भारत के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ दिख रहे हैं।

दरअसल, सहवाग ने जो पोस्ट शेयर की है वो वर्ल्ड कप 2019 के दौरान की है। इस तस्वीर में सहवाग इन तीनों पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने लम्बे समय तक साथ में भारतीय टीम के लिए खेला है और कई मौकों पर टीम को मैच जिताये हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए वीरू ने राहुल द्रविड़ के बारे में जिक्र किया और कैप्शन में लिखा,

इसमें पांचवें राहुल भाई गायब थे, पर कोई चार भी एकसाथ हो जाएं तो चार चांद लग जाते हैं।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सहवाग बतौर हिंदी कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर चुके हैं। फैंस उनके कमेंट्री करने के अंदाज के भी दीवाने हैं और जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान वो कमेंट्री करते हैं, तब तो मजा ही कुछ और होता है। वर्ल्ड कप 2023 की हिंदी कमेंट्री टीम के नामों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन पूरी उम्मीद है कि इस बार भी सहवाग अपनी कमेंट्री से फैंस का मनोरंजन करेंगे।

बता दें कि क्रिकेट का महाकुंभ का आयोजन इस बार भारत की सरजमीं पर होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप की रनरप न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा, जबकि 19 नवंबर को मेगा इवेंट का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now