वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने लम्बे समय बाद की मुलाकात, 23 साल पुरानी रिकॉर्डतोड़ साझेदारी को किया याद

वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ (Picture Courtesy: Espn)
वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ (Picture Courtesy: Espn)

भारत क्रिकेट इतिहास में 14 मार्च की तारीख काफी खास है, क्योंकि इसी दिन क्रिकेट की पिच पर कुछ अलग और ख़ास हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। इनकी पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनी थी। उस ऐतिहासिक जीत की 23वीं सालगिरह पर लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया।

Ad

लक्ष्मण मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ पुरुष भारतीय टीम में हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। गुरुवार को लक्ष्मण और द्रविड़ की एनसीए में मुलाकात हुई, इस दौरान दोनों ने मिलकर अपनी उस रिकॉर्ड साझेदारी को याद किया। इस मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण ने लिखा,

पार्टनर इन क्राइम और अपने साथी से मिलना बहुत अच्छा रहा, आज 23 साल हो गए जब हमने कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे दिन बल्लेबाजी की। राहुल और मैं उस दिलचस्प श्रृंखला को फिर से याद करते हुए पुरानी यादों में चले गए, कितना मजेदार था।
Ad

उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्टीव वॉ (110) की शतकीय पारी की मदद से 445 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम 171 रनों पर ही ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया टीम मेजबानों पर हावी लग रही थी। फॉलोऑन खेलते हुए भारतीय टीम की ओर से खेल के चौथे दिन यानी 14 मार्च को लक्ष्मण और द्रविड़ ने शानदार बल्लेबाजी की थी और दोनों के बीच पांचवें विकेट लिए 376 रनों की साझेदारी हुई थी।

लक्ष्मण ने 281 रन बनाये और द्रविड़ ने 180 रन बनाये, जिसकी बदौलत भारत ने 657/7 पर पारी घोषित करके ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रनों का टारगेट दिया था। जवाबी पारी में पूरी कंगारू टीम 212 रनों पर सिमट गई थी और भारतीय टीम ने 171 रनों से जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications