मंगलवार को भारतवासियो के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई। 12 नवंबर से उत्तरकाशी की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में फंसे 41 मजदूरों को करीब 400 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस खबर के सामने आने के बाद से देशवासी काफी खुश हैं। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने एक स्पेशल पोस्ट शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि मंगलवार की शाम 8.45 बजे तक सभी मजदुर टनल से बाहर निकल आये थे। रेट स्नेपर्स वाली कंपनी नवयुग के मैन्युअल ड्रिलर नसीम ने बताया कि सभी मजदूर स्वस्थ्य हैं। मैंने उनके साथ सेल्फी ली। जब हमने आखिरी पत्थर हटाया तो सभी मजदूरों ने जयकारे लगाने शुरू कर दिए थे। इसके बाद मजदूरों को एम्बुलेंस के जरिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बुधवार को नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने टनल के मजदूरों और बचाव दल टीम की कुछ तस्वीरें साझा की और कैप्शन में लिखा,
विश्वास पहाड़ों को हिला सकता है और समर्पण और दृढ़ता के साथ विश्वास पहाड़ों को भी भेद सकता है। मैं उत्तराखंड में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने में शामिल सभी अविश्वसनीय लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। इन सभी अद्भुत लोगों का आभार, जिन्होंने इस अहम बचाव कार्य में अपना दिल और आत्मा लगा दी।
क्रिकेट की बात करें, तो लक्ष्मण इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। पांच मैचों की इस सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है, जिसे जीतकर सूर्यकुमार यादव की टीम सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।