टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आईपीएल (IPL 2021) में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए कुछ खिलाड़ियों के नाम मेंशन किये और कहा कि इन खिलाड़ियों में से आगामी आईपीएल 2022 के आयोजन से पहले भारत के लिए खेल जायेंगे और उन्होंने इन सभी खिलाड़ियों को अंडररेटड भी बताया है।क्वालीफ़ायर 2 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्द्धशतक लगाते हुए टीम को फाइनल में पहुँचाने में अपना अहम योगदान दिया। इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने बाकी अनकैप्ड खिलाड़ियों के विषय में भी बड़ी राय रखी है। वसीम जाफर ने लिखा कि, 'अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का इतना अच्छा प्रदर्शन देखकर वाकई खुशी होती है। मेरे अनुसार इन युवा खिलाड़ियों को कम आँका जाता है। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), अवेश खान (Avesh Khan), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), हरप्रीत बरार (Harpreet Brar), उमरान मलिक (Umran Malik), हर्षल पटेल (Harshal Patel) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस सीजन में सबसे अलग रहे। अगले सत्र से पहले कुछ लोगों को भारत के लिए पदार्पण करना चाहिए।Wasim Jaffer@WasimJaffer14Really happy to see Uncapped Indian players perform so well. Often they're underrated imo.V Iyer, Tripathi, Avesh, Arshdeep, Bishnoi, Brar, Umran, Harshal, and Jaiswal stood out this season. Quite a few should make India debuts before next season. #IPL2O21 #BestLeagueInTheWorld10:00 AM · Oct 14, 20216893278Really happy to see Uncapped Indian players perform so well. Often they're underrated imo.V Iyer, Tripathi, Avesh, Arshdeep, Bishnoi, Brar, Umran, Harshal, and Jaiswal stood out this season. Quite a few should make India debuts before next season. #IPL2O21 #BestLeagueInTheWorldवेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी के प्रदर्शन ने जहाँ केकेआर टीम की काया पलट दी, तो दिल्ली के आवेश खान और बैंगलोर के हर्षल पटेल ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लिए। पंजाब किंग्स के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और हरप्रीत बरार ने भी जोरदार खेल दिखाया। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंदबाजी की और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। टी20 विश्व कप में इन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया है।टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत दो दिन बाद न्यूज़ीलैंड के साथ टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है। उम्मीद यह लगाईं जा सकती है कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देकर इन खिलाड़ियों को भारत के लिए आजमाया जाए और आने वाले समय के लिए एक मजबूत टीम की नींव रखी जाए।