"बुमराह के बावजूद वास्तव में मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर है" - पांच बार की विजेता टीम की तीसरी हार को लेकर आई प्रतिक्रिया 

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लक्ष्य का बचाव करने में असफल रहे
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लक्ष्य का बचाव करने में असफल रहे

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MI) की लगातार तीसरी हार के बाद उनके गेंदबाजी आक्रमण को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) की बड़ी प्रतिक्रिया आई है। जाफर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की मौजूदगी के बावजूद टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर है और चिंता का विषय यह है कि टीम की बेंच स्ट्रेंथ में भी कोई क्वालिटी वाला गेंदबाज मौजूद नहीं है।

बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से हराते हुए जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 161/4 का स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर एक समय 101/5 के स्कोर पर थी लेकिन यहाँ से पैट कमिंस की 15 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी की बदौलत 16 ओवर में ही 162/5 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली।

वसीम जाफर ने स्वीकार किया कि मुंबई के लिए गेंदबाजी में चीजें सही नहीं लग रही हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा,

बुमराह के बावजूद यह वास्तव में कमजोर एमआई गेंदबाजी आक्रमण है। केवल जयदेव उनादकट आने वाले हैं। बेंच पर भी उनके पास क्वालिटी नहीं है, चाहे वह तेज गेंदबाज हो या स्पिन गेंदबाज।

जोफ्रा आर्चर को उपलब्ध न होने के बावजूद खरीदने का फैसला भारी पड़ सकता है - क्रिस लिन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि जोफ्रा आर्चर की अनुपलब्धता के बावजूद मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा और इस वजह से चीजें उनके लिए खराब हो सकती हैं। उन्होंने कहा,

बहुत दिलचस्प है कि आप उसके लिए भुगतान कर रहे हैं जो वहां नहीं है। आपको वर्तमान को ध्यान में रखना चाहिए, यह नहीं देखना है कि टीम को 12 महीने के समय में क्या चाहिए। आप चीजों के होने को नियंत्रित नहीं कर सकते। आर्चर अगले साल फिर चोटिल हो सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now