पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने बहुप्रतीक्षित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की अपनी प्लेइंग XI चुनी है। जाफर ने ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज में से तीसरे तेज गेंदबाज के विषय पर अपने विचार रखे और ओपनिंग बल्लेबाज में अपनी पसंद भी बताई।
जाफर ने कहा कि ईशांत शर्मा का इंग्लैंड में अनुभव और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड उन्हें सिराज से आगे लाता है। जाफर ने स्वीकार किया कि मोहम्मद सिराज के हाल ही में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें टीम में जगह पाने का मजबूत दावेदार जरूर बनाया है, लेकिन ईशांत की विशेषज्ञता ज्यादा मूल्यवान है।
वसीम जाफर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरा मानना है कि तेज गेंदबाज विशेषकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना तय है। ये दोनों शानदार गेंदबाज हैं और फिर आपको ईशांत शर्मा व मोहम्मद सिराज के बीच में से एक को चुनना होगा। ऑस्ट्रेलिया में मोहम्मद सिराज के लिए सीरीज शानदार रही थी।'
जाफर ने आगे कहा, 'मगर कहीं न कहीं मुझे लगता है कि ईशांत शर्मा को खेलने की जरूरत है क्योंकि वह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और इंग्लैंड में पहले भी खेल चुके हैं। उन्होंने काफी सफलता हासिल की। 2014 में सात विकेट लिए। वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और कीवी टीम के पास कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।'
जाफर ने आगे कहा, 'आप हाल ही के फॉर्म के आधार पर मोहम्मद सिराज को खिलाने के लिए बेताब रहेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि ईशांत शर्मा को चुना जाना चाहिए क्योंकि आप शुरूआत में ऐसे खिलाड़ी को बाहर नहीं बैठा सकते, जिसने 100 टेस्ट खेले हों।'
यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम को साउथैम्प्टन में दो स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए। इस पर जाफर कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री की आक्रामक मानसिकता का हवाला दिया। जाफर ने कहा कि टीम इंडिया को रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को चुनना चाहिए और उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर विश्वास करना चाहिए।
जाफर ने कहा, 'मैं निश्चित ही दोनों स्पिनर्स को खिलाना पसंद करूंगा क्योंकि दोनों बल्लेबाजी कर सकते हैं। जडेजा नंबर-7 और अश्विन नंबर-8 के लिए उपयुक्त हैं। दोनों ने टेस्ट शतक जमाए हैं। ऐसे में आपके पास ऑफ स्पिनर और बाएं हाथ के स्पिनर को खिलाने की आजादी है। चौथे और पांचवें दिन गेंद घूमेगी तो यह दोनों काफी सफल हो सकते हैं।'
जाफर ने कहा, 'यह अच्छी तरह जानते हैं कि रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली हमेशा आक्रामक मानसिकता के साथ जाते हैं। दोनों टेस्ट जीतना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी।'
शुभमन गिल मेरी पसंद: जाफर
वसीम जाफर ने भारतीय टीम के ओपनिंग संयोजन पर भी बातचीत की। उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को इसके लिए उपयुक्त माना। जाफर ने कहा कि रोहित शर्मा का खेलना तय है और ऑस्ट्रेलिया में प्रभावी प्रदर्शन के कारण शुभमन गिल को उनके साथ मौका मिलना चाहिए।
जाफर ने कहा, 'मेरा मानना है कि 9-10 खिलाड़ियों का खेलना अपने आप ही तय है। पुजारा नंबर-3 पर, कोहली, रहाणे और पंत। ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा का खेलना तय है। मैं निजी तौर पर चाहता हूं कि शुभमन गिल को मौका मिले। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह खेला, उससे मैं काफी प्रभावित हुआ।'
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए वसीम जाफर द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।