पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने व्‍यंग्‍यात्‍मक अंदाज में इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन को फ्रेंडशिप डे की शुभकामना दी है। जाफर और वॉन के बीच कई बार ट्विटर पर भिड़ंत हुई है और पूर्व भारतीय ओपनर के एक बार फिर पूर्व इंग्लिश कप्‍तान पर तंज कसा है।वसीम जाफर ने ट्वीट किया, 'हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे माइकल वॉन।'Happy friendship day @MichaelVaughan 😄 #FriendshipDay— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 1, 2021ऋतिक के बहाने वॉन का उड़ाया मजाकवसीम जाफर और माइकल वॉन दोनों ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और दुनियाभर में खेले जा रहे क्रिकेट पर अपने विचार प्रकट करना पसंद करते हैं। कई बार एक ही विषय पर दोनों के बीच बातचीत हुई और यह पढ़कर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक सके।ऐसा एक पल आया जब माइकल वॉन ने केन विलियमसन और विराट कोहली पर एक विवादित बयान दिया था। वॉन ने कहा था कि अगर विलियमसन भारत के होते, तो वह दुनिया के महानतम बल्‍लेबाज होते।वसीम जाफर को माइकल वॉन का यह बयान पसंद नहीं आया और उन्‍होंने ट्विटर के जरिये माइकल वॉन को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसमें वसीम जाफर ने बॉलीवुड सुपरस्‍टार ऋतिक रोशन का जिक्र किया। जाफर ने ट्वीट किया, 'अतिरिक्‍त उंगली ऋतिक रोशन के पास है पर करता माइकल वॉन है।'Extra ungli Hrithik ke paas hai par karta Michael Vaughan hai 🙂 #ViratKohli #KaneWilliamson https://t.co/YRnOyPwwNC— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 14, 2021मुंबई इंडियंस वाला किस्‍सामुंबई इंडियंस काफी सफल टीम है और आईपीएल के आखिरी दो संस्‍करण का खिताब जीता। जब भारतीय टीम इस साल मार्च में इंग्‍लैंड के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच हार गई थी, तब माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि मुंबई इंडियंस की टीम भारतीय टी20 टीम से ज्‍यादा बेहतर है।इस पर वसीम जाफर पीछे नहीं रहे थे। उन्‍होंने कहा कि हर टीम के पास विदेशी खिलाड़‍ियों को चुनने की लग्जरी नहीं होती। इस तरह जाफर ने इंग्‍लैंड टीम पर चुटकी ली थी, जिसने अन्‍य राष्‍ट्रीयता वाले खिलाड़‍ियों को चुना था। जाफर ने जवाब दिया, 'सभी टीम भाग्‍यशाली नहीं होती कि चार विदेशी खिलाड़‍ियों को मौका दें।' Not all teams are lucky enough to play four overseas players Michael😏 #INDvENG https://t.co/sTmGJLrNFt— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 12, 2021कथित तौर पर इन दोनों के बीच सर्वश्रेष्‍ठ मजाक क्रिकट्रैकर से बातचीत में हुआ था। जब माइकल वॉन से पूछा गया कि ट्विटर पर अगर एक अकाउंट ब्‍लॉक करने का मौका मिले, तो किसका करना पसंद करेंगे। इस पर पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने वसीम जाफर का नाम लिया था। इस पर भी वसीम जाफर ने मजाकिया जवाब देकर वॉन की खिल्‍ली उड़ाई थी। जाफर ने 2007 में इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम की फोटो पोस्‍ट की थी, जिसमें खुद जाफर भी शामिल थे। उस समय इंग्‍लैंड के कप्‍तान माइकल वॉन थे।वसीम जाफर ने ट्वीट किया था, 'माइकल वॉन मुझे ब्‍लॉक करना चाहते हैं, यह जानकर मैं और मेरे दोस्‍त।'Me and my friends after knowing @MichaelVaughan wants to block me😁 https://t.co/eDKct3Uc8a pic.twitter.com/Dtk5XOXt64— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 27, 2021