भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने-अपने देशों के लिए खेलते हुए शानदार प्रतिस्पर्धा दिखाई है। हालांकि, ये दोनों मैदान पर खेले गेम की अपेक्षा ट्विटर पर अपने अंदाज के लिए ज्यादा मशहूर हुए हैं। इन दोनों ही दिग्गजों का क्रिकेट को लेकर नजरिया एकदम अलग है और अक्सर इनके बीच बैंटर देखने को मिलता है।
ट्विटर पर ट्रोल करने की बात आती है तो जाफर हमेशा वॉन से एक कदम आगे दिखाई पड़ते हैं। हाल ही में जाफर ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड से अपनी एक फोटो शेयर की थी और इसी फोटो के साथ दोनों के बीच फिर से बैंटर देखने को मिला है।
माइकल वॉन ने शुरु में की थी वसीम जाफर को ट्रोल करने की कोशिश
जाफर द्वारा फोटो पोस्ट किए जाने के बाद शुरुआत में वॉन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी। वॉन ने जाफर के फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए उनसे पूछा था कि क्या वह उनके पहले टेस्ट विकेट की 20वीं सालगिरह मनाने के लिए लॉर्डस में आए हैं। आपको बता दें कि वॉन के पहले टेस्ट विकेट जाफर ही हैं।
हालांकि, इस पर जाफर ने जो प्रतिक्रिया दी वह जोरदार रही। जाफर ने वॉन को जवाब देते हुए बताया कि वह 2007 में भारत द्वारा इंग्लैंड को उनके घर में ही 1-0 से टेस्ट सीरीज हराने की 15वीं सालगिरह मनाने के लिए आए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त नहीं हो पाई थी। भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट नहीं खेला जा सका था। दोनों टीमें अब इस टेस्ट मैच को 01 जुलाई से एजबेस्टन में खेलेंगी। दोनों ही टीमों के पास इस बार नए कप्तान होंगे। भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और इंग्लैंड की बेन स्टोक्स करते दिखेंगे।