आईपीएल (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलने वाले रियान पराग (Riyan Parag) ने सोशल मीडिया पर अपने जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अनोखे तरीके से वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, 21 वर्षीय रियान पराग ने 25 अगस्त, शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। वीडियो में वो लेग वर्कआउट करते दिखाई दे रहे रहे हैं जिसमें दो लोग उनकी मदद कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
1 मूवमेंट 2 वर्कआउट।
आप भी देखें यह वीडियो:
रियान पराग आखिरी बार घरेलू टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आये थे जिसमें उनका जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। इस टूर्नामेंट में रियान ईस्ट जोन की ओर से खेले थे और उन्होंने पांच पारियों में 354 रन बनाये जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। ये रन उनके बल्ले से 88.50 की औसत से आये थे और टूर्नामेंट में पराग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
हालाँकि, आईपीएल के 16वें सीजन में उनका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। टूर्नामेंट में खेली सात पारियों में वह 78 रन ही बना पाए थे। हालाँकि, देवधर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से उन्होंने जबरदस्त वापसी जरूर की।
"मुझे आइडिया कि क्यों लोग मुझसे नफरत करते हैं"- रियान पराग
देवधर ट्रॉफी में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीतने के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रियान पराग ने कहा था कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा था कि,
लोगों को मेरे च्युइंगम चबाने से दिक्कत है। अगर मेरा कॉलर खड़ा है तो दिक्कत है। मैं कैच लेने के बाद जश्न मनाता हूं तो दिक्कत है। उन्हें मेरे ऑफ टाइम में गेमिंग और गोल्फ खेलने में दिक्कत है। मुझे आइडिया कि क्यों लोग मुझसे नफरत करते हैं। एक नियमों की किताब होनी चाहिए कि जिसमें लिखा हो कि आपको कैसे क्रिकेट खेलना है। टी-शर्ट अंदर टक होनी चाहिए, कॉलर नीचे होना चाहिए, सभी को इज्ज्त देना, किसी को स्लेज नहीं करें और मैं इसके बिल्कुल विपरीत हूं।