5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मैच से वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत होगी, जिसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर अपने-अपने हिसाब से टूर्नामेंट में विजेता बनने वाली टीम को लेकर भी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने बताया कि वो क्या चीज है जो एक खिलाड़ी को महान बनाती है।
दरअसल, अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एबी डीविलियर्स फैंस द्वारा पूछे सवालों के जवाब देते रहते हैं। इस बीच एक फैन ने उनसे सवाल पूछते हुए लिखा कि, 'आपके अनुसार एक क्रिकेटर को महान क्या बनाता है? आईसीसी खिताब जीतना या लोगों का प्यार कमाना और खेल का आनंद लेना?' इस सवाल को पढ़ते ही डीविलियर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
फिर उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि, 'मैंने कभी वर्ल्ड कप नहीं जीता। आज के दौर में लोग भूल गए हैं कि क्रिकेट एक टीम गेम है। अक्सर मैं ट्विटर और सोशल मीडिया पर देखता हूँ, जहाँ लोग कहते हैं इसने वर्ल्ड कप जीता उसने जीता। एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप नहीं जीता था, टीम इंडिया ने जीता था। इसे अपने दिमाग में बैठा लें और भूलें नहीं। 2019 में लॉर्ड्स में बेन स्टोक्स ने ट्रॉफी नहीं उठाई थी बल्कि इंग्लैंड ने जीती थी। एक टीम जब वर्ल्ड कप जीतती है तो उसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ, चयनकर्ता, बोर्ड मेंबर्स और रिज़र्व खिलाड़ियों का योगदान रहता है।'
विराट कोहली हैं वनडे के ऑल टाइम महान खिलाड़ी - एबी डीविलियर्स
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज डीविलियर्स ने इस बातचीत के दौरान विराट कोहली के वनडे फॉर्मेट में अपना 'ग्रेटेस्ट प्लेयर ऑफ ऑल टाइम' चुना। दोनों दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में आरसीबी के लिए लम्बे समय तक खेल चुके हैं। डीविलियर्स कोहली के बेहद करीबी दोस्त भी हैं। वहीं कुछ फैंस इस बात की हैरानी हुई कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर का नाम इसमें नहीं लिया।