क्रिकेट मैच के दौरान रोमांच की सीमा चरम पर रहती है। इस दौरान अक्सर कई बार मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमगहमी भी देखने को मिलती है। वहीं फिल्मी हस्तियों के बीच के बीच अमूमन ऐसा दुर्लभ ही देखने को मिलता है। बांग्लादेश में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) के एक मैच के दौरान कई खिलाड़ियों के बीच हिंसक लड़ाई हो गई और पता चला है कि 6 खिलाड़ियों को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माता मुस्तफा कमल राज और दीपांकर दीपोन की टीम के बीच कथित तौर पर अंपायर के गलत फैसले के कारण लड़ाई हुई। शुरुआत में सिर्फ बहसबाजी देखने को मिली जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। कुछ खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मुक्के और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और जल्द ही उन्होंने बल्लों का इस्तेमाल भी किया। घायल लोगों में शिशिर सरदार, राज रिपा, चौधरी, अतीक रहमान, शेख शुवो और आशिक जाहिद के नाम शामिल हैं।
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि राज रिपा ने सोशल मीडिया पर कहा कि अगर उनके करियर को कुछ हुआ तो मुस्तफा कमल राज इसके जिम्मेदार होंगे और उन्होंने अपनी टीम पर उनके दूर पानी की बोतलें फेंकने का आरोप लगाया। इस हिंसक झड़प के कारण टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। बता दें इस लीग का आयोजन भारत में आगामी वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया था। इसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था।
शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश इन दिनों वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई हुई है। टूर्नामेंट के अपने पहले अभ्यास मुकाबले उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। अब बांग्लादेशी टीम अपना दूसरा वार्म-अप मैच 2 अक्टूबर को इंग्लैंड से खेलेगी।