टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेठ बल्लेबाजों में होती है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कोहली के जबरदस्त आंकड़ें उनकी काबिलियत दर्शाते हैं। महान बल्लेबाज होने के साथ-साथ कोहली अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए भी पूरी दुनिया में फेमस हैं। कोहली पिछले कई सालों से निरंतर अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं, यही वजह है कि वह इतने फिट हैं।विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर इतने संकल्पित हैं कि वह क्रिकेट खेल रहे हो या फिर नहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज कभी भी अपने जिम के सेशन को मिस नहीं करते हैं। वह हर दिन अपने रूटीन के मुताबिक घंटो जिम में पसीना बहाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कोहली ट्रेड मिल पर दौड़ लगाते हुए दिख रहे हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,छुट्टी है फिर भी भागना तो पड़ेगा ही। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि आज भारत के हर सरकारी विभाग में 15 अगस्त के पर्व के चलते छुट्टी है। हालाँकि, कोहली छुट्टी के दिन आराम फरमाने के बजाय जिम में पसीना बहाते दिखे।गौरतलब है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद भारत वापस आ गए थे। इस समय वह ब्रेक पर हैं। आयरलैंड दौरे के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। विराट कोहली अब एशिया कप 2023 के दौरान ही एक्शन में दिखेंगे जिसमें उनकी भूमिका काफी अहम रहेगी।विराट कोहली का हालिया फॉर्म भी अच्छा रहा है। फैंस पूरी उम्मीद करेंगे कि एशिया के सबसे बड़े इवेंट में भी कोहली के बल्ले से खूब रन बरसें। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को चुनौती देगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितम्बर को श्रीलंका के कैंडी में आयोजित होगा।