टीम इंडिया के खिलाफ वार्म-अप मैच से पहले डेल स्टेन ने नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों को दिए स्पेशल टिप्स, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: KNCBcricket Twitter Snapshots
Photo Courtesy: KNCBcricket Twitter Snapshots

नीदरलैंड्स टीम (Netherlands Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले अपना दूसरा अभ्यास मुकाबला भारतीय टीम (IND vs NED) के साथ 2 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने डच टीम के खिलाड़ियों को कुछ खास टिप्स दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा ट्विटर पर शेयर किये गए इस वीडियो में स्टेन टीम के खिलाड़ियों को अपनी गेंदबाजी में सुधार लाने के कुछ टिप्स देते नजर आये आ रहे हैं। इस दौरान डच खिलाड़ी काफी ध्यान से लीजेंड गेंदबाज को सुन रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

अंदाजा लगाइए कि कॉफी के लिए क्रीमी बीन्स कैफे में कौन आया और खिलाड़ियों के साथ खेल के बारे में अपना महत्वपूर्ण ज्ञान साझा किया? महान डेल स्टेन खुद।

गौरतलब है कि 40 वर्षीय डेल स्टेन की गिनती दक्षिण अफ्रीका टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 265 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 699 विकेट हासिल किये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह दूसरे पायदान पर हैं। प्रोटियाज टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड शॉन पोलक के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 423 मैचों में 829 विकेट झटके।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डेल स्टेन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम में कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा मेजर लीग क्रिकेट में वॉशिंगटन फ्रीडम में भी वह यही भूमिका निभाते हैं।

भारतीय टीम फाइनल में बनाएगी जगह - डेल स्टेन

दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज स्टेन मार्की टूर्नामेंट में बतौर इंग्लिश कमेंटेटर के तौर पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उन्होंने बताया कि मुझे लगता है टीम इंडिया फेवरिट होने के नाते फाइनलिस्ट होगी। वहीं दूसरे टीम के तौर पर उन्होंने कहा कि मेरा दिल चाहता है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल हो, लेकिन इंग्लैंड की ओर मेरा झुकाव है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now