भारत का अनुभवी बल्लेबाज पेरिस में परिवार संग मना रहा है छुट्टियां, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: Dinesh Karthik Instagram
Photo Courtesy: Dinesh Karthik Instagram

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों पेरिस के दौरे पर हैं। जहाँ वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं। बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज कार्तिक ने साल 2015 में भारत की स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी रचाई थी। साल 2021 में यह कपल जुड़वा बेटों के माता-पिता बने जिनके नाम कबीर और जियान है।

बता दें कि दिनेश कार्तिक आखिरी बार आईपीएल (IPL 2023) में खेलते हुए नजर आये थे। इसके बाद उन्होंने जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री की थी जो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला गया था। कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस दौरान वह अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। कार्तिक जल्द ही इंग्लैंड रवाना होंगे, एशेज सीरीज के आखिरी दो मैचों में वह बतौर इंग्लिश कमेंटेटर कमेंट्री टीम का हिस्सा बनेंगे।

इस बीच 13 जुलाई, गुरुवार को उन्होंने अपनी पेरिस ट्रिप की कुछ तस्वीरें की जिसमें वह अपने बेटों और पत्नी दीपिका के साथ डिज्नीलैंड घूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पूरा परिवार काफी एन्जॉय करते दिख रहा है। पोस्ट का शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

जैसा कि वे कहते हैं... यह जादुई है। जब पेरिस में हों तो इस वंडरलैंड को मिस नहीं कर सकते।

गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक इन दिनों भले ही क्रिकेट के एक्शन से दूर हैं लेकिन वो निरंतर हर मुकाबले और खिलाड़ी को लेकर अपने अहम सुझाव फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। 38 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने सितम्बर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले वनडे मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में अब तक 94 मुकाबले खेले हैं जिसमें 30.20 की औसत से 1752 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

वहीं, कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों में 25 की औसत से 1025 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं, जबकि 60 टी20 मैचों में कार्तिक के बल्ले से 26.38 की औसत से 686 निकले हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now