भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हमेशा से अपने महंगे लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पांड्या अपने शौक को पूरा करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च करने में जरा भी नहीं झिझकते। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है जिसमें उन्होंने जूता चुराई के रस्म के दौरान अपनी भाभी को डिमांड से पांच गुणा ज्यादा पैसे दिए थे।
बता दें कि यह वायरल वीडियो हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी के दौरान का है। दोनों ने इसी साल 14 फरवरी को उदयपुर में ग्रैंड अंदाज में दोबारा शादी रचाई थी। इस कपल ने 13 मई, 2020 को मुंबई में कोर्ट मैरिज थी लेकिन उस समय कोविड-19 की शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं हो पाया था। ऐसे में हार्दिक की इच्छा थी कि वो भी शादी भव्य तरीके से करें। इसलिए दोनों ने फिर से शादी रचाने का फैसला लिया था। उदयपुर में इस शादी का सेलिब्रेशन पूरे तीनों दिनों तक चला था।
इस दौरान उन्होंने ईसाई और हिन्दू रीति-रिवाज के साथ दो बार शादी की थी जिसमें सभी तरह की रस्मों को निभाया गया था। जूता चुराई की रस्म में हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने उनके जूते चुराए थे। जब जूते लेने की बारी आई तो हार्दिक ने उनसे उनकी डिमांड के बारे में पूछा था। इसके जवाब में पंखुड़ी ने एक लाख रूपये मांगे। फिर पांड्या ने कहा, 'मैं आपको दो लाख नहीं, पांच लाख रूपये ट्रांसफर करता हूँ।' इतना सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग भी उत्साहित हो जाते हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या पिछले दिनों आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखे थे। अपनी कप्तानी में उन्होंने गुजरात टाइटंस को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया था। हालाँकि, इस बार आखिरी पड़ाव पर गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पांच विकेट से हार मिली थी।
