अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे का असर क्रिकेट जगत में भी आज देखने को मिला। क्रिकेट की दुनिया में ऐसी कई जोड़ियां हैं जिनके बीच आपस में काफी गहरी दोस्ती है। ऐसा ही एक जोड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की है। फ्रेंडशिप के मौके पर पांड्या-धोनी का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें ऑलराउंडर पांड्या धोनी से मिली एक अहम सलाह के बारे में बता रहे हैं।दरअसल, स्टारस्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में पांड्या धोनी के साथ अपनी खास बॉन्डिंग के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने धोनी से मिली एक खास सलाह के बारे में जिक्र किया जिसे वो सालों से फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कहा,2016 में मुझे उनसे (धोनी) सबसे अहम सलाह मिली जो अभी तक मैं फॉलो कर रहा हूँ। उस समय मैंने धोनी से पूछा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के दौरान एक गेंदबाज और एक बल्लेबाज के रूप में दबाव को कैसे संभालना चाहिए।इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप पर हमेशा दबाव रहता है। हमेशा स्कोरबोर्ड को देखो और खेलो, स्कोरबोर्ड में ये मत देखो कि आपने कितना स्कोर किया है और तब सिर्फ यह देखो कि टीम क्या चाहती है और टीम को आपसे क्या चाहिए। यह आपको अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों से दूर ले जाएगा। इससे आप मैं से हम बन जाते हैं। उनकी यह सलाह मेरे ऊपर से दबाव हटा देती है जब मैं इसे खेल में इस्तेमाल करता हूं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि हार्दिक पांड्या इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं और टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। सीरीज के पहले मैच में भारत को वेस्टइंडीज ने 4 रन से हराया था। सीरीज का दूसरा मैच आज गुयाना में खेला जा रहा है।