IPL 2024 : अजमतुल्लाह और उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी के प्लान को लेकर किये अहम खुलासे, शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ 

Neeraj
Picture Courtesy: IPLt20
Picture Courtesy: IPL Website

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 रनों से करीबी जीत हासिल की। एक समय पर जब रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर थे, तब लग रहा था कि एमआई आसानी से मुकाबले को जीत लेगी। लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने अहम मौकों पर विकेट चटकाकर टीम की बेहतरीन वापसी कराई और मैच अपने नाम किया। मैच के बाद जीटी के तेज अजमतुल्लाह ओमरजई (Azmatullah Omarzai) और उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी गेंदबाजी और प्लान को लेकर अहम खुलासे किये।

आईपीएल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन दोनों गेंदबाजों का वीडियो साझा किया। मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान पारी का आखिरी ओवर उमेश यादव ने किया और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि टीम मैनेजमेंट उनपर भरोसा जतायेगी। इस संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा,

जब आशी भाई (आशीष नेहरा) ने मुझे कहा कि आखिरी ओवर तुम डालो तो मुझे यकीन नहीं हुआ। ओवर की पहली दो गेंदों पर जब बाउंड्री गई तो शुभमन मेरे पास आये और उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं आप अच्छा कर रहे हो। ऐसे मौकों पर जब कप्तान और टीम मैनेजमेंट आप पर विश्वास जताते हैं, तो मुश्किल मैच भी आसान लगते हैं। इसके बाद मुझे पता चल गया कि बाहर डालने का फ़ायदा नहीं है और फिर मैंने विकेट टू विकेट डालना शुरू कर किया। इसी चीज को मैंने फॉलो किया और रिजल्ट मिला।

अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी शुरुआती ओवरों में दो विकेट झटकर मुंबई की टीम के ऊपर दबाव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी योजना के बारे में बात करते हुए कहा,

पिच से स्विंग मिल रही थी और मेरा प्लान था कि आगे से स्विंग करनी है। वहीं से मुझे विकेट मिला और यही था कि आगे डालना है और एन्जॉय करना है।

शुभमन गिल ने काफी अच्छी कप्तानी की- उमेश यादव

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की। उमेश ने कहा,

जिस तरह से वो कप्तानी कर रहे थे लगा ही नहीं कि बतौर कप्तान ये उनका पहला मैच है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट किया। मैच के दौरान वह अपने प्लान को लेकर पूरी तरह अडिग रहे। जैसे-जैसे वह कप्तानी करते जायेंगे उनका अनुभव बढ़ता जायेगा और आने वाले समय में वह बड़े कप्तान बन जायेंगे।

Quick Links