2 जून को एफए कप का फाइनल मुकाबला मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच खेला गया, जिसमें सिटी ने 2-1 से जीत दर्ज की और ख़िताब अपने नाम किया। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इस मुकाबले का लुत्फ उठाने पहुंचे थे और मैच के बाद मैनचेस्टर सिटी ने दोनों को उनके नाम की जर्सी भेंट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
दरअसल, मैनचेस्टर सिटी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को उनके नाम की सिटी टीम की जर्सी एक खास सन्देश के साथ गिफ्ट की जा रही है। यह वीडियो मैच के बाद का है और सिटी ने यह तोहफा दोनों को फाइनल मुकाबला अटेंड करने के लिए याद के तौर दिया।
वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
एफए कप फाइनल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का स्वागत करते हुए बहुत अच्छा लगा।
इससे पहले विराट और अनुष्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दोनों मैनचेस्टर सिटी की जीत का जश्न मनाते दिखाई दिए थे। इस दौरान शुभमन गिल भी मौजूद थे। फुटबॉल विराट कोहली के पसंदीदा खेलों में से एक है और वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुझे रन बनाने में काफी मजा आता है- विराट कोहली
टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज इन दिनों इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुटे हुए हैं जो कि 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जायेगा। कोहली का मौजूदा फॉर्म बेहद शानदार रहा है, ऐसे में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। इस दौरान कोहली ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ खेलना क्यों इतना पसंद है। स्टारस्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से हार ना मानने वाली टीम है। अगर आप उनको एक छोटा सा भी मौका देंगे, तो वह उसका पूरा फायदा उठाते हैं और आप पर हावी हो जाते हैं। उनके स्किल सेट्स काफी ऊंचे हैं। यही वजह है कि मेरा मोटिवेशन और भी ज्यादा ऊपर चला जाता है और मैं उनके खिलाफ अपने गेम को अगले लेवल तक ले जा पाता हूं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुझे अपने खेल को ऊपर ले जाना होता है, ताकि मैं उनको हरा सकूं।