भारतीय टीम (Team India) के बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मंगलवार, 22 जनवरी को बीसीसीआई (BCCI) नमन अवॉर्ड्स के दौरान जब उनसे इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक और मजेदार प्रतिक्रिया दी।
बता दें कि अक्षर पटेल को 2020-21 के लिए बेस्ट अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (मेन) का अवॉर्ड मिला। अक्षर जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो हर्षा भोगले ने उन्हें बातचीत करने के लिए अपने पास बुलाया। हर्षा ने उनसे पूछा कि, '2021 में अपने चेन्नई में इंग्लैंड (5/60) के खिलाफ आपका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और ब्रैंडन मैकलम सामने बैठे हैं और आपकी उँगलियों को देख रहे हैं। इसके बारे में आप क्या कहेंगे?'
बाएं हाथ के लेग स्पिनर ने जवाब में कहा, 'मैं इसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकता, क्योंकि दो दिनों में सीरीज शुरू होने वाली है।' इसके बाद उन्होंने अक्षर से पूछा कि, 'सीरीज के लिए कोई टारगेट आपने रखा है?' अक्षर ने कहा, 'वही तो बोला कि टॉप सीक्रेट है और आपने ही तो बोला मैकलम सामने बैठे हैं।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि पिछली बार 2021 में जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी, तो अक्षर ने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों में 10.59 की औसत से 27 विकेट हासिल किये हैं। इस बार भी अक्षर की कोशिश मेहमान टीम के खिलाफ अपने उसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने की होगी।
बीसीसीआई के वार्षिक अवॉर्ड समारोह का आयोजन हैदराबाद में हुआ था, वहां ही भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों टीमों की कोशिश पहले मैच को जीतकर सीरीज का आगाज जीत के साथ करने की होगी। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम विजेता बनेगी।