ऋषभ पंत ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, सामने आया वीडियो 

Photo Courtesy:  CricketMAN2 Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Twitter Snapshots

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज 26 साल के हो गए। इस खास मौके पर उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में अक्षर पटेल (Axar Patel), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, ऋषभ पंत पिछले काफी समय से एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। पंत के साथ-साथ एनसीए में अक्षर पटेल और पृथ्वी शॉ भी मौजूद हैं। शॉ और अक्षर के साथ मिलकर एनसीए में मौजूद अन्य लोगों ने भारतीय विकेटकीपर के जन्मदिन के सेलिब्रेशन को स्पेशल बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दाएं हाथ के बल्लेबाज शॉ, पंत के चेहरे और सिर पर केक लगाते हुए दिख रहे हैं। वहीं अक्षर पटेल भी इस मौके का फायदा उठाते हुए और उन्होंने पंत को केक से नहला दिया।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

बता दें कि 26 वर्षीय पंत का पिछले साल दिसंबर में एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें कुछ गंभीर चोटें आई थी। इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी और इन दिनों वह बीसीसीआई के डॉक्टरों की टीम की देखरेख में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। बीते मंगलवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे थे और वहां उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम के बढ़िया प्रदर्शन की प्रार्थना भी की थी।

वही अक्षर पटेल हाल में सपंन्न हुए एशिया कप में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट से वह पूरी तरह से उबर नहीं पाए थे, जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है। अक्षर भी अभी रिकवरी पीरियड में हैं।

दूसरी ओर पृथ्वी शॉ की बात करें तो वह भी रिकवरी पीरियड में हैं। अगस्त में वह इंग्लैंड में रॉयल लंदन वन-डे कप के दौरान चोटिल गए थे उन्हें घुटने में गंभीर चोट लगी थी। शॉ को पूरी तरह से फिट होने में कुछ महीनों का समय लगेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications