विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DCW vs RCBW) की टीम जगह बनाने में सफल रही है। टूर्नामेंट का फाइनल अब इन दोनों टीमों के बीच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। इससे पहले आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और डीसी की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) WPL 2024 की ट्रॉफी के साथ पोज देती नजर आईं।
शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में मंधाना और मेग लैनिंग का डब्लूपीएल के दूसरे सीजन की ट्रॉफी साथ फोटोशूट कराती दिखीं। सुनहरे रंग की यह ट्रॉफी देखने में काफी आकर्षक दिखी।
WPL ने फोटोशूट के इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,
दोनों कप्तान फाइनल क्लैश के लिए तैयार हैं और आप?
गौरतलब है कि मेग लैनिंग की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम डब्लूपीएल के पहले सीजन में भी फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। हालाँकि, पिछले सीजन में डीसी को फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में आरसीबी ने मुंबई को एलिमिनेटर मुकाबले में 5 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
फाइनल मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड में खेला जायेगा, ऐसे में डीसी को फैंस का भरपूर सपोर्ट मिलेगा और आरसीबी की टीम थोड़े दबाव में जरूर रहेगी।
क्या स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी जीत पायेगी अपना पहला टाइटल?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी 2008 में आस्तित्व में आई थी। 2008 से पुरुष आरसीबी टीम आईपीएल का हिस्सा बनी हुई है और मजबूत टीम होने के बावजूद बैंगलोर एक बार भी टाइटल जीतने में सफल नहीं हो पाई। वहीं, डब्लूपीएल में भी आरसीबी की फ्रेंचाइजी पिछले सीजन में ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। अब रविवार को मंधाना के पास मौका होगा, आरसीबी की फ्रेंचाइजी को उनका पहला टाइटल जिताने का।